madhavanagar-hospital-doctors--health-workers-put-full-force-to-save-patients
madhavanagar-hospital-doctors--health-workers-put-full-force-to-save-patients

माधवनगर हॉस्पिटल : मरीजों को बचाने डॉक्टर्स/हैल्थ वर्कर्स ने लगाई पूरी ताकत

15/04/2021 उज्जैन,15 अप्रैल (हि.स.)। संभाग के एकमात्र डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में अब हालात काबू में आने लगे हैं। फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं,उसके अनुसार मरीजों की स्थिति में सुधार तो है लेकिन अति गंभीर मरीज जोकि संक्रमण के एक सप्ताह तक आ रहे हैं,उनकी और अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों की स्थिति खराब है। हालांकि इसका प्रतिशत कम है। ऑक्सीजन के प्रतिशत की कमी के बावजूद स्टॉफ पूरी मुस्तैदी से मरीजों की सेवा में जुटा हुआ है। तब, जबकि स्टॉफ कम है और मरीजों की संख्या तथा उन पर कोरोना के नए स्ट्रेन का प्रभाव अधिक है। शा.माधवनगर हॉस्पिटल की ओर पूरे संभाग के लोगों का ध्यान है। जिस घर पर कोविड पॉजीटिव्ह पेशेंट निकल रहा है,वहां लोगों की पहली इच्छा होती है कि वे शा.माधव नगर में अपनी मरीज को भर्ती करवा दें। इन हालातों के बीच इस हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों का उपचार,मापदण्ड से कम स्टॉफ द्वारा पूरी ताकत से किया जा रहा है। यही कारण है कि अब यहां पर हालात सुधरने जैसे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि शुरूआती प्रतिशत कम है,लेकिन ऐसी ही स्थिति रही तो जल्द ही यहां पर मरीजों की रिकव्हरी का प्रतिशत बढ़ेगा,बनिस्बत डेथ रेट के। यह स्थिति है हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की --------------------------- * कुल भर्ती मरीज: 120 * पॉजीटिव्ह मरीज: 46 * सस्पेक्टेड मरीज: 37 * निगेटिव्ह मरीज : 26 * कल कुल डेथ : 09 ** हॉस्पिटल में 51 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी वहीं 07 मरीज बायपेप पर थे। वेंटीलेटर पर समाचार लिखे जाने तक एक भी मरीज नहीं था। हालांकि अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कतिपय मरीजों की स्थिति ठीक नहीं थी। इनका कहना है हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.संजीव कुमरावत के अनुसार हमारे सभी डॉक्टर्स एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ के द्वारा पूरी ताकत से मरीजों की सेवा की जा रही है। स्टॉफ अपेक्षा से कम है लेकिन इसका असर मरीजों की सेवा पर नहीं पड़ रहा है। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in