सोमवार को हुई भगवान शिवजी की पूजा अर्चना
सोमवार को हुई भगवान शिवजी की पूजा अर्चना

सोमवार को हुई भगवान शिवजी की पूजा अर्चना

गुना, 27 जुलाई (हि.स.)। भगवान शिवजी की विशेष आराधना के पर्व पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को भी शिवालय बम-बम भोले के जयघोष से गुंजयमान होते रहे। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण का असर यहां भी देखने को मिल रहा है। जिससे शहर के शिवालयों में कम संख्या में ही श्रद्धालु पहुंचे। साथ ही गादेर और केदारनाथ धाम पर भी श्रद्धालुओं की उपस्थिति कम देखने में आई। सोमवार को शिवालयों में पहुँचकर श्रद्धालुओं ने भगवान का जल, दूध से अभिषेक करने के साथ ही उन्हे पुष्प, धतूरा और बेलपत्री अर्पित की। इसके साथ ही भगवान भोले-शंकर जी का विशेष पूजन अर्चन किया गया। इसके साथ ही घरों में भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। इसके लिए मिट्टी से भगवान शिवजी, माता पार्वती जी सहित शिव पंचायत की प्रतिमाएं बनाई गईं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in