lord-parshuram-praktayotsav-the-sixth-avatar-of-vishnu-celebrated-with-reverence-and-joy
lord-parshuram-praktayotsav-the-sixth-avatar-of-vishnu-celebrated-with-reverence-and-joy

विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मना

कोरोना के कारण घरों तक सीमीत रहा जन्मोत्सव अनूपपुर, 14 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश प्रदेश में लाकडाउन होने से सभी त्योहार लोगों ने दूसरे वर्ष भी घरों में ही मनाए हैं। शुक्रवार को ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ पूरे जिलें में मनाया गया। आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पं. चैतन्य मिश्रा ने लोगों को अपने घरों में ही शरीरिक दूरी बनाते हुए पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ कर परशुराम जयंती मनाने की अपील की थी। वहीं अनूपपुर सहित चचाई, राजेन्द्रग्राम, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी, अमरकंटक सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने अपने-अपने घरों में श्रद्धा और उल्लास से भगवान परशुराम की जयंती मनाई। उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा शुभकामनाएं प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in