lokayukta-action-je-rangheth-arrested-for-taking-bribe-of-five-thousand
lokayukta-action-je-rangheth-arrested-for-taking-bribe-of-five-thousand

लोकायुक्त की कार्रवाई, पांच हजार की रिश्वत लेते जेई रंगेहाथों गिरफ्तार

जबलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। सिटी सर्किल क्रमांक दो इंद्रा मार्केट स्थित जेसू पावर हाउस कार्यालय में बिजली चोरी के मामले को रफादफा करने पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहे जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को रंगेहाथ पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि हनुमानताल थाना क्षेत्र की प्रेमसागर चौकी के पीछे रहने वाले प्रकाशचंद्र वंशकार पर बिजली चोरी का मामला चल रहा था। मामले को रफादफा करने के लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पूर्व संभाग दो इंद्रा मार्केट में पदस्थ जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा (30) ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की था, जिस पर प्रकाशचंद्र वंशकार के बेटे सतीष ने पहली किश्त के रुप में पांच हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा मामले को रफादफा करने से पहले पांच हजार रुपये और देने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित सतीष ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने सोमवार दोपहर 12 बजे सतीष को पांच हजार रुपये लेकर जेसू पावर हाउस कार्यालय भेजा, जहां पर जूनियर इंजीनियर कमलेश कसेरा को जैसे ही पांच हजार रुपये दिए, लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव सोनू चौकसे विजय बिष्ट जीत सिंह ने दबिश देकर आरोपित को पकड़ लिया, लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ते ही कमलेश कसेरा ने रुपये फेंक दिए और विवाद करने लगा, जिस पर टीम ने समझाइश देते हुए शांत कराया और हाथ धुलवाए तो हाथ रंगीन हो गये। लोकायुक्त ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए मौके पर ही जमानत दे दी। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in