बालाघाट: पांच अगस्त तक घोषित लाकडाउन निरस्त, लेकिन सीमाएं रहेंगी सील
बालाघाट: पांच अगस्त तक घोषित लाकडाउन निरस्त, लेकिन सीमाएं रहेंगी सील

बालाघाट: पांच अगस्त तक घोषित लाकडाउन निरस्त, लेकिन सीमाएं रहेंगी सील

बालाघाट, 31 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने शुक्रवार को आदेश जारी कर जिले में 31 जुलाई की रात्रि 08 बजे से 05 अगस्त की प्रात: 05 बजे तक की अवधि के लिए पूर्व में घोषित लॉकडाउन को निरस्त कर दिया है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही जिले की सीमाएं सील रखने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर आर्य ने बताया कि चेम्बर आफ कामर्स के सदस्यों एवं जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा के बाद पूर्व में घोषित लाकडाउन को निरस्त करने का आदेश दिया गया है। जिले के समस्त व्यापारियों एवं आमजनों को आदेशित किया गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। सम्पूर्ण बालाघाट जिले की सीमा 31 जुलाई की रात्रि 08 बजे से 05 अगस्त को प्रात: 05 बजे तक की अवधि के लिए सील रहेगी। इस अवधि में जिले से बाहर जाने एवं बाहरी जिलों से बालाघाट जिले की सीमा में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। पूर्व के आदेश के अनुसार प्रत्येक रविवार को सभी दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in