liquor-shops-will-remain-closed-during-lockdown-in-chhindwara
liquor-shops-will-remain-closed-during-lockdown-in-chhindwara

छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी शराब दुकान

छिंदवाड़ा, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते इन दिनों संपूर्ण जिले में लॉकडाउन जारी है। गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुआ यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान 03 और 04 अप्रैल को अब छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय सहित समस्त नगरपालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों में शराब विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए शासन से पत्र प्राप्त होने के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने यह बहुप्रतीक्षित आदेश पारित किया है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें खुली रहने से समाज में गलत संदेश जा रहा था। साथ ही लाकडाउन के वास्तविक लक्ष्य की पूर्ति भी नहीं हो पा रही थी। इस संवेदनशील मुद्दे पर कलेक्टर के द्वारा भोपाल एवं ग्वालियर स्थित उच्च अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर लिए जाने के बाद आज स्वीकृति उपरांत यह निर्णय लिया गया है अब आगामी 2 दिन तक जिले में शराब विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in