lineman-feels-that-se-ce-will-be-with-me-in-stopping-power-theft-principal-secretary
lineman-feels-that-se-ce-will-be-with-me-in-stopping-power-theft-principal-secretary

लाइनमैन को यह लगे कि बिजली चोरी रोकने में एसई-सीई मेरे साथ रहेंगे: प्रमुख सचिव

भोपाल, 06 मार्च (हि.स.)। बिजली चोरी रोकने के लिए कर्मचारी, अधिकारी सभी टीम भावना के साथ कार्य करें। लाइनमैन को लगना चाहिये कि अनियमितता, बिजली चोरी रोकने में एसई, सीई मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। तभी चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने में आशातीत सफलता मिल पाएगी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने यह बातें इंदौर में शनिवार को इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर के बिजली अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हमें ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ सम्मान भाव से कार्य करना होगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी, तभी स्थिति सुधरेगी। उन्होंने सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके इंदौर के नगीन नगर एवं उज्जैन के बेगमबाग में विशेष कार्य-योजना बनाकर तीन माह में परिणाम लाने के निर्देश दिए। दुबे ने कहा कि मीटर रीडरों से सेल्फी बुलाई जाए, ताकि वे मौके पर पहुँच रहे हैं, इस बात की पुष्टि हो सके। इसी के साथ बिजली कंपनी के वाहनों पर जीपीएस लगाया जाए, ताकि लोकेशन का पता लगे और वाहनों का दुरुपयोग न हो पाए। उन्होंने 40 फीसदी से ज्यादा लॉस वाले प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाने के निर्देश दिए। जीआईएस पर जोर प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि जीआईएस पर उपभोक्ता का घर, पोल, ट्रांसफार्मर, फीडर, ग्रिड सभी होंगे। इससे कंपनी का काम आसान होगा। यह उपभोक्ता सेवा एवं सूचना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में मदद करेगा। कंज्यूमर की इंडेक्सिंग भी ठीक होगी। प्रमुख सचिव दुबे ने प्रबंध निदेशक अमित तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर को निर्देशित किया कि इंदौर नगर निगम को साथ लेकर लंबे समय से बकाया राशि नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि कंपनी के 15 जिलों के दस हजार कर्मचारी राजस्व संग्रहण की गतिविधियों में लगे हुए हैं। यह माह कंपनी की प्रतिष्ठा का माह है। सभी समर्पित भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in