झरना सरकार मंदिर के पास मिला तेंदुए का शव

leopard39s-body-found-near-the-waterfall-government-temple
leopard39s-body-found-near-the-waterfall-government-temple

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा मुरैना, 22 फरवरी (हि.स.)। सरायछौला थाना क्षेत्र के गड़ौरा गांव स्थित झरना सरकार मंदिर के पास रविवार की रात एक तेंदुए का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव को लेकर वन डिपो में पहुंचा। वन डिपो में सोमवार की सुबह तेंदुआ का पोस्ट मार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। तेंदुए की मौत का अभी कोई कारण सामने नहीं आ सका है। माना जा रहा है कि किसानों द्वारा खेत में गायों को रोकने के लिए डाले गए करंट की तार में चपेट में आकर तेंदुआ की मौत हुई होगी। हालांकि सही स्थिति का पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। गड़ौरा गांव स्थित झरना सरकार मंदिर के पास रविवार की रात तेंदुआ मृत अवस्था में ग्रामीणों को दिखा। ग्रामीणों तेंदुए को देख डर गए और उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। चूंकि कुछ दिन पहले भी एक तेंदुए की मौत हो गई थी इसलिए जब अधिकारियों को एक और तेंदुए की मौत की खबर हुई तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वन विभाग का दल तेंदुए के शव को वन डिपो लेकर आया जहां सोमवार सुबह पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। तेंदुए की मौत का कारण क्या है, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन माना जा रहा है कि इस समय ग्रामीण अपनी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए करंट के तार खेत में लगा देते हैं। इसलिए कहीं यह तेंदुआ ऐसे ही किसी करंट के तार की चपेट में तो नहीं आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सात दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज से हुई थी तेंदुआ की मौत: सात दिन के भीतर दो तेुंदुओं की मौत हो चुकी है। विगत 15 फरवरी को सबलगढ़ क्षेत्र के जवाहरगढ़ गांव में एक खेत में माता तेंदुए के शव मिला था। उस समय भी तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि तेंदुए की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई थी। हालांकि पशु चिकित्सक यह स्पष्ट नहीं कर सके हैं कि तेंदुए को ब्रेन हेमरेज किन परिस्थितियों के चलते हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in