law-and-order-failed-in-mp-cm39s-control-over-cabinet-members-ended-jitu-patwari
law-and-order-failed-in-mp-cm39s-control-over-cabinet-members-ended-jitu-patwari

मप्र में कानून व्यवस्था हुई फेल, मंत्रिमंडल के सदस्यों पर सीएम का नियंत्रण हुआ खत्म: जीतू पटवारी

भोपाल, 30 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माफिया को गड्डे में गाढऩे की बात करते है यहां तो बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारकर बीजेपी कार्यकर्ता गढ्ढे में गाढ़ रहे है और उन अपराधियों को बीजेपी का विधायक समर्थन कर रहा है उन्हें बचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के राज में 5 आदिवासियों को मौत के घाट उतार कर गड्ढे में गाढ़ दिया गया और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर लाली लगाकर कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई काम नहीं कर रहे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था को उन्होंने गढ्ढे में गाढ़ दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपने मंत्रिमंडल पर पकड़ नहीं है। कोई भी मंत्री कुछ भी बोल रहा है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से आयातित मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अयोग्य है जिसकी बानगी स्वयं मंत्री यशोधरा राजे ने आईना दिखाकर कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बच्चों के अभिभवकों से कह रहे हैं कि जिसे मरना हो वह मर जाए, यह शिवराज जी के मंत्रियों की भाषा है। बच्चों के पालकों को मंत्री इंदर सिंह परमार गुंडा बता रहे हैं। मंत्री इंदर सिंह परमार का इस्तीफा सरकार को ले लेना चाहिए। पूर्व मंत्री पटवारी ने मंत्री उषा ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों से दोहरा व्यवहार करती है, मंत्री आदिवासी संगठन जयास को आतंकवादी संगठन बताती है। पटवारी ने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय को लेकर बीजेपी अपनी सोच बदले। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के हालात अब शिवराज सरकार के नियंत्रण से बाहर है। भाजपा के क्षेत्रीय छत्रप सरकार को चुनौती देते दिख रहे हैं। कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि कोरोना से लाखों लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देने से इंकार कर रही है। जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई अब कांग्रेस उन मृतकों के घर जाकर सर्वे कर सरकार को मौत के आंकड़े सौंपेगी। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से मृत हुए लोंगो के परिवार वालो से शपथ पत्र लेंगे और सरकार को दिखेंगे की कितने लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लगभग तीन लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं पूर्वमंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि वैक्सिनेशन ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लोगों से अपील की थी। लेकिन सरकार ने पाकिस्तान को वैक्सिनेशन दे दी वही आतंकवादी कश्मीर में बम बरसा रहे है। उन्होंने वैक्सिनेशन महाअभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक-एक आधार कार्ड पर 10-10 लोगों को वैक्सीन लग गई लगी और वैक्सीन लगवाए बिना ही लोगों के मोबाइल पर वैक्सीन लगवाने के मैसेज आ गया। पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 16 लाभ लोगों का वैक्सिनेशन हुआ यह आंकड़े संदेहास्पद है, वैक्सिनेशन के आंकड़े पूरी तरह फैल है। इस दौरान उन्होंने कोरोना के दौरान तीन महीने के बिजली का बिल हो माफ करने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा जिसका सरकार जल्द से जल्द इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फर्जी वैक्सिनेशन हुआ है जिसका कांग्रेस पर्दाफाश करके रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in