land-mafia-erased-evidence-before-fleeing-broke-mobile-with-pestle
land-mafia-erased-evidence-before-fleeing-broke-mobile-with-pestle

भूमाफियाओं ने भागने से पहले मिटाए सबूत, मूसल से तोड़े मोबाइल

इंदौर, 23 फरवरी (हि.स.)। 3250 करोड़ के जमीन धोखाधड़ी के मामले में फरार 14 भूमाफियाओं पर पुलिस का शिकांजा कसता जा रहा है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार कर दी है। वहीं, पुलिस की छापामारी में सामने आ रहा है कि भागने से पहले भूमाफियाओं ने अपने मोबाइल मूसल जैसी भारी चीज से कुचल दिए थे, ताकि पुलिस को कोई सबूत या डाटा न मिल सके। भूमाफियाओं के ठिकानों पर पुलिस की छापामारी सोमवार रात को भी जारी रही। जांच में पता चला है कि लोकेशन ट्रेस होने से बचने के लिए भूमाफिया अपने मोबाइल तोड़कर घर पर ही फेंक गए हैं। सोमवार रात को मारे गए छापे के दौरान पुलिस को सुरेंद्र संघवी के प्रगति विहार स्थित घर से ऐसे ही दो मोबाइल मिले हैं, जिन्हें बुरी तरह तोड़ा गया है। भूमाफियाओं के अलावा उनके परिजनों ने भी अपने मोबाइल मूसल जैसी भारी चीज से तोड़कर पानी में डाल दिए, ताकि किसी तरह का डाटा रिकवर नहीं किया जा सके। वरिष्ठ अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। देर रात एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने दीपक मद्दा के गुलमर्ग स्थित घर की तलाशी ली। एसपी बागरी ने कहा कि फरार भूमाफिया को पकड़ने के लिए उनके परिजन व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर इन्हें थाने भी लाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in