lack-of-oxygen-will-not-allow-purushottam
lack-of-oxygen-will-not-allow-purushottam

ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे: पुुुरुषोत्तम

गुना, 18 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति हरसंभव की जाएगी। चाहे सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल, सभी को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। उन्होंने इसको लेकर डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर की अगुवाई में समिति गठित की। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने निजी और सरकारी चिकित्सकों से कहा कि जरूरत के मुताबिक ही इंजेक्शन लिखें। एसडीएम और जनपद सीईओ से कहा कि जिन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजें। उन्होने सीएमएचओ को 24 घंटे स्टाफ एवं एक एंबुलेंस कोविड केयर सेंटर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं उनमें सख्ती से निगरानी रखें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य निर्बाध रूप से चले। सोमवार को विशेष प्रयास कर 15 हजार के करीब टीकाकरण किया जाए। बैठक में वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद डॅा. केपीएस यादव ने सुझाव दिया कि टीकाकरण की जागरुकता के लिए सभी समाजों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in