kurai-police-seized-rs-01-crore-74-lakh-notes-in-suspicious-condition
kurai-police-seized-rs-01-crore-74-lakh-notes-in-suspicious-condition

कुरई पुलिस ने 01 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट संदिग्ध अवस्था में किये जब्त

कुरई पुलिस ने 01 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट संदिग्ध अवस्था में किये जब्त सिवनी, 01 फरवरी(हि.स.)। जिले की कुरई पुलिस ने एक इनोवा कार से 01 करोड़ 74 लाख रुपये के नोट संदिग्ध अवस्था में जब्त कर मुंबई निवासी 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा सोमवार की शाम को किया गया है। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकतरा में राहगीरों द्वारा रविवार को पुलिस को सूचना दी गई थी। जिस पर कुरई पुलिस ने ग्राम सुकतरा पहुंचकर हरिओम यादव निवासी मोती शाह लेन मझगांव मुबंई, सुनील वर्मा निवासी साईन कोलीवाड़ा थाना अंटापीर मुबंई, ग्यास बाबू निवासी भिन्डी बाजार मुबंई के कब्जे से इनोवा कार क्रमांक एमएच 01 एएच 7264 में रखे कुल 01 करोड़ 74 लाख रुपये (01 लाख 87 हजार 500 रूपये के आंशिक जले हुए नोट, 500 रूपये के 81 नोट अधिक मात्रा में जले हुए )बरामद किये हैं। मीडिया अधिकारी ने बताया कि रविवार को राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक इनोवा कार से जले हुए नोटों को उड़ते हुए देखा गया। जिस पर 03 मुंबई निवासी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार में सवार हरिओम यादव ने पुलिस को बताया कि वह मुबई में वाहन चलाने का काम करता है। उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम कर रहा है वो अक्सर बनारस से अपनी गाड़ी में नगद राशि ले जाता है और मुबंई या दिल्ली से सोना चांदी लेकर बनारस आता है । इस काम के लिए उसे अच्छी राशि मिल जाती है। वर्तमान में हरिओम यादव की गाड़ी खराब थी तो उसने अपने मित्र सुनील की गाड़ी इनोवा एमएच 01 एएच 7264 को ग्यास बाबू के साथ 29 जनवरी 21 को मुबंई से रवाना होकर भुसावल, इंदौर, देवास ,झांसी ,कानपुर होते हुए इलाहाबाद इटावा मार्ग पहुंचा। इलाहाबाद से पूर्व चाचा के ढाबे में हरिनाथ यादव अपने किसी एक आदमी के साथ मोटर साइकिल से आया और गाड़ी में पैसे जो कि पैकेट में थे रखकर चला गया। वहाँ से तीनों गाड़ी में मैहर होकर जबलपुर मार्ग से सिवनी होते हुए मुबंई जा रहे थे। तभी सुकतरा के पास इंजन गर्म होने के कारण वायर शार्ट होने से वाहन में आग लग गई। वाहन चालक द्वारा इंजन का बोनट खोलने पर इंजन के पास छिपाकर रखे हुए नोट जलने लगे व हवा में उड़न लगे। जिन्हें राहगीरों द्वारा देखा गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने सोमवार की देर शाम हिस को जानकारी दी कि संदिग्ध मिले नोटों को जब्त कर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। इनकम टैक्स को सूचना दे दी गई है तथा जबलपुर से इनकम टैक्स का अमला पहुंच गया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in