kunal-selected-from-mandsaur-for-national-adventure-camp
kunal-selected-from-mandsaur-for-national-adventure-camp

नेशनल एडवेंचर शिविर हेतु मन्दसौर से कुणाल का चयन

नेशनल एडवेंचर शिविर हेतु मन्दसौर से कुणाल का चयन मन्दसौर 21 जनवरी (हि. स)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नेशनल एडवेंचर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 दिवसीय एडवेंचर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के 3 स्थानों पर आयोजित होगा जिसमें पूरे देश के बच्चे शामिल होंगे। इस शिविर के लिए मंदसौर के छात्र कुणाल शर्मा का चयन हुआ है। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र एवं पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर कुणाल शर्मा पिता प्रहलाद शर्मा का चयन नेशनल एडवेंचर शिविर हेतु हुआ है । छात्र ने इस शिविर से पहले एनसीसी में नेशनल ट्रैकिंग कैंप नगरोटा के जम्मू एंड कश्मीर में किया एवं एनसीसी में सी प्रमाण पत्र ए ग्रेडिंग में प्राप्त किया। इन सभी कोर्स के आधार पर छात्र कुणाल का चयन खेल विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर हेतु हुआ है । विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने छात्र कुणाल के प्रायोजक बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in