kumbhraj39s-coriander-has-also-gained-popularity-in-foreign-countries-sales-started-today-after-worship
kumbhraj39s-coriander-has-also-gained-popularity-in-foreign-countries-sales-started-today-after-worship

कुंभराज के धनिए की विदेश में भी धूम, पूजन-अर्चन के बाद आज से शुरू हुई बिक्री

गुना, 08 फरवरी (हि.स.) । कुंभराज के धनिए के दीवाने यूं तो भारत के कई राज्य हैं, लेकिन विदेश में रहने वाले लोग भी कुंभराज के धनिए के प्रेमी बनते जा रहे हैं। इस धनिया की मांग विदेश में भी तेजी से बढ़ी है। सीजन के नए धनिया बेचने की शुरूआत सोमवार को कुंभराज की मंडी में पूजन-अर्चन के साथ खरीदी, बिक्र्री हुई। इस अवसर पर प्रथम बैलगाड़ी की नीलामी की शुरूआत में किसान बबलू सिंह निवासी ग्राम आंबेह की धनिया की बोली 16111 रुपए कुंटल की भाव में चंदन शिवहरे की फर्म जगदीश ट्रेडर्स ने खरीदा। इस दौरान किसान बबलू सिंह को सचिव प्रेमसिंह मीना ने तिलक लगाया, माला पहनाकर, शॉल ओड़ाकर, साफा बांधा और श्रीफल भेंट कर नगद राशि सौ रुपए देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता, प्रमोद जैन, डी सी काबरा, अजय राठी, भगवान शिवहरे, जगदीश तापडिय़ा, रोहित कासट, मनीष शिवहरे सहित तमाम व्यापारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।इस खुशी के मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी भी की गई। धनिए की अलग-अलग वैरायटी यहाँ कई तरह का धनिया पैदा होता है, जिससे सबका अलग अलग भाव होता है। इसकी बादामी, ईगल, स्कूटर, और ग्रीन माल सहित चार वैरायटी होती है। अभी इसकी आवक 500 बोरी है, होली बाद सीजन में इसकी आवक बीस हजार बोरी से भी अधिक हो जाएगी। इस दौरान चारों दिशाओं का किसान यहाँ धनिया बेचने आता है।इसी प्रकार दूर दराज के व्यापारी भी इसे खरीदने यहाँ आते हैं और खासा मुनाफा कमाया जाता है, गरीब मजदूरों को भी अच्छा रोजगार मिलता है।इस दौरान धनिया का भाव 4500 रुपये से लेकर 15000 के पार हो जाता है। व्यापारी बोले तुषार आया फिर भी नहीं रहेगी कमी बताया जाता है कि इस बार ठण्डी हवा चलने के कारण कुछ मात्रा में धनिया पर तुषार आ गया था। फिर भी व्यापारियों का कहना है कि आवक में कमी नहीं होगी। भरपूर मंडी लगने के साथ नीलामी में दो से तीन दिन तक लग जाते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां दो लाख रुपए तक किसान को नगद भुगतान किया जाता है। मंडी सचिव भी धनिए की खरीदी के समय अपनी पूरी निगाह रखे रहते हैं। बाहर निर्यात कर पैसा कमाते हैं व्यापारी कुंभराज के व्यापारियों के अनुसार यहां का धनिया महाराष्ट्र, मुंबई, गुजरात, हैदराबाद, लखनऊ सहित देश भर में सप्लाई होता है। इस धनिया की विदेश में मांग बढऩे की वजह से आस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरीसिस, फिजी, विक्टोरिया स्टेट, सिडनी, अफ्रीका, इजिप्ट सहित मुस्लिम राष्ट्रों में ईरान, इराक, दुबई, अफगानिस्तान में है, जहां धनिया का निर्यात होता है। यहां से खरीदकर व्यापारी दूसरे राज्यों के व्यापारियों को धनिया सप्लाई करते हैं। इसके बाद बाहर के व्यापारी इस धनिया को दुनिया के दूसरे देशों में निर्यात कर पैसा कमाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in