kudka-b-won-the-match-by-defeating-fatehgarh
kudka-b-won-the-match-by-defeating-fatehgarh

फतेहगढ़ को हराकर कुडक़ा-बी ने जीता मुकाबला

फतेहगढ़ को हराकर कुडक़ा-बी ने जीता मुकाबला गुना 23 मार्च (हि.स.) । बमोरी क्षेत्र के ग्राम शिवाजी नगर (मुहालकॉलोनी) में शिवप्रेमी ग्रुप द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री महेंद्रसिंह किरार मौजूद रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। भाजपा जिला मंत्री किरार ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेल अति आवश्यक हैं। कबड्डी खेलने से हमारे शरीर का रक्तचाप भी बढ़ता है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी का खेल काफी प्राचीन समय से चला आ रहा है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों और टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाडिय़ों की प्रशंसा की। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्राम कुडक़ा-बी और फतेहगढ़ के बीच खेला गया। इस शानदार मुकाबले में कुडक़ा-बी की टीम विजेता रही। समिति के सदस्यों ने बताया है कि इस टूर्नामेंट में बमोरी विधानसभा क्षेत्र की ही टीमों की एंट्री ली जा रही है और इसमें प्रथम पुरस्कार 15001 तथा द्वितीय पुरस्कार 7001 रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र अढ़ावकर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, ब्रह्माराव फराक्टे, पांडुरंग पाटिल, राहुल अमर पाटिल, अरुण कोगनूरकर, दीपक पाडलकर, सुनील फराक्टे, विनय सिंह, अमन नामदेव तथा ग्रामवासी व शिवप्रेमी कबड्डी के युवाजन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in