kovid-rules-flouted-in-wholesale-vegetable-market
kovid-rules-flouted-in-wholesale-vegetable-market

थोक सब्जी मंडी में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

गुना, 20 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हिदायतें जारी की गई हैं कि मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें, लेकिन जिले में लोग अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। शहर की नानाखेड़ी स्थित थोक सब्जी मंडी में रविवार को कोविड सेफ्टी गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आई। हालांकि जिलेभर में कोविड के मामले में थम गए हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार तीसरी लहर के संकेत दे रहा है। यदि शहरभर में ऐसे ही हालात रहे तो इसके और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। नानाखेड़ी स्थित थोक सब्जी फल मंडी में गांवों से सब्जी लेकर आए ग्रामीणों समेत अड़ातियों, सब्जी दुकानदारों अन्य लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां भीड़ बहुत ’यादा रहती है। रविवार सुबह लोग शारीरिक दूरी जैसे नियम को भूले बैठे थे। वहीं संक्रमण की अनदेखी करते हुए अधिकांश लोगों के मुंह पर मास्क भी न के बराबर था। लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मंडी में मेला जैसी स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में लोग खुद कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते हुए अपनी और दूसरों की जान मुश्किल में डाल रहे हैं। लेकिन लोग हैं कि सबकुछ जानते हुए भी संक्रमण के खतरे से अंजान बने हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in