kovid-center-reached-to-know-the-condition-of-patients-admitted-with-higher-education-minister-yadav-mp-ferozia
kovid-center-reached-to-know-the-condition-of-patients-admitted-with-higher-education-minister-yadav-mp-ferozia

उच्च शिक्षा मंत्री यादव सांसद फिरोजिया के साथ भर्ती मरीजों के हाल जानने पहुंचे कोविड सेंअर

उज्जैन, 22 अप्रैल (हि.स.)। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार माधव नगर अस्पताल के कोविड सेन्टर में भर्ती मरीजों के हाल जाने और मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने पहुंचे। मंत्री डॉ.यादव ने कोविड वार्ड में जाने के पूर्व पीपीटी किट पहनकर वार्डों में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सम्बन्धी पूछताछ की। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के डॉ.संजीव कुमरावत से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डॉ.कुमरावत ने अवगत कराया कि माधव नगर अस्पताल में कोविड से पीड़ित 152 मरीज भर्ती हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने माधव नगर अस्पताल के बाद सांसद अनिल फिरोजिया, के साथ कायथा के आगे मक्सी रोड पर सलक्ष अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में अस्पताल के डॉ.मंगलसिंह सेंधव से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ.अनिश गौरी से भर्ती मरीजों की जानकारी प्राप्त की। डॉ.अनिश गौरी ने अवगत कराया कि अस्पताल में चार मरीज कोविड के भर्ती हैं और लगभग 211 होम क्वारेंटाईन में रखे गये हैं और उनकी सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। चर्चा के दौरान अस्पताल परिसर में क्षेत्रीय विधायक महेश परमार ने अवगत कराया कि तराना के अस्पताल में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिस्तरों में वृद्धि की जाये, ताकि मरीजों को अन्य जगह रैफर न करना पड़े। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि बिस्तरों को बढ़ाया जा रहा है और तराना के अलावा माकड़ोन, कायथा आदि स्थानों पर भी बेड बढ़ाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये हैं। वहीं, एसडीएम तराना एकता जायसवाल ने अवगत कराया कि वर्तमान में तराना अनुभाग के अन्तर्गत एक ही निजी अस्पताल है। बीएमओ राजेश जाटव ने बताया कि वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड संचालित है, जहां लगभग पांच व्यक्ति भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है, जिन्हें मरीजों के द्वारा ऑक्सीजन दिया जा रहा है। सांसद श्री फिरोजिया ने तराना एसडीओपी को निर्देश दिये कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाये और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। अन्तिम यात्रा में अधिक भीड़ को रोकने की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण अंचल के राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों एवं अन्तिम यात्रा में अधिक व्यक्तियों की संख्या न हो, इसका प्रयास भी अनिवार्य रूप से कराया जाये। जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारी की तारीफ करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात समस्त सेवक अपनी जान की बाजी लगाकर ईमानदारी व मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। जिन घरों में वैवाहिक कार्यक्रम तय हो गये हैं और वर-वधू को हल्दी लग चुकी है, ऐसे में मात्र पांच व्यक्ति ही शादी-ब्याह में आ-जा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in