korna-patient-treated-at-anm-house-in-ujjain-arrested
korna-patient-treated-at-anm-house-in-ujjain-arrested

उज्जैन में एएनएम घर पर कोरना मरीज का इलाज, गिरफ्तार

उज्जैन, 02 मई (हि.स.)। तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने शिकायत मिलने पर शहर के ऋषिनगर क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी। मौके पर कोरोना पॉजिटिव मरीज का हॉस्पिटल के एक कमरे में उपचार चल रहा था। शर्मा के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की थी कि लम्बे समय से एम्बुलेंस से यहां लोग आते हैं। ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर लाए जाते हैं। इस आधार पर नजर रखी ओर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। मौके पर एक ऑटो रिक्शा से दो जम्बो सिलेंडर लेकर आए युवकों को भी पकड़ा गया और सिलेंडर जब्त किए गए। आरोपित एएनएम मनीषा सिंह एवं उसका पति रविन्द्र सिंह उक्त काम में संलिप्त थे। आपदा अधिनियम की धारा 144,188 के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in