Kite Festival: colorful kites scattered rainbow in the sky, commissioner and collector also kite
Kite Festival: colorful kites scattered rainbow in the sky, commissioner and collector also kite

काइट फेस्टिवल: रंग बिरंगी पतंगों ने आसमान में बिखेरी इन्द्रधनुषी छटा, कमिश्नर और कलेक्टर ने भी उड़ाई पतंग

अधिकारियों ने उड़ाई पतंग, स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर पालिक निगम और स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति के असर पर श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट रोड पर स्ट्रीट फॉर पीपुल्स चैजेंज के अंतर्गत गुरुवार को काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्यामला हिल्स क्षेत्र का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा रहा और ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में इन्द्रधनुष निकल आया है। इस फेस्टिवल में जहां एक ओर शहर के नागरिकों ने परम्परागत तरीके से पतंगबाजी की, वहीं संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी पतंगबाजी में अपने हाथ आजमाए और टेनिस बाल क्रिकेट सहित अन्य खेलों का लुत्फ भी लिया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित की गई ऑनलाइन स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए और अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 पर लाने का आव्हान भी किया। काइट फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण आसमान में उड़ती 10 फिट आकार की पतंग रही, इसके साथ ही नागरिकों के मनोरंजन हेतु जुम्बा, साईक्लिंग, पि_ू, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि का आयोजन भी किया गया और मकर संक्रांति पर्व पर परम्परागत तिल के लड्डू, गुड़ गजक, मुमफली, गन्ना व महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी के स्टॉल व स्वच्छता एवं आर्गन डोनेशनल संबंधी जन-जागरूकता संबंधी स्टॉल भी लगाए गए। इस अवसर पर अपर आयुक्त एमपी सिंह सहित नगर निगम, जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। स्मार्ट रोड पर सुबह 08:00 बजे से शुरू हुए इस काइट फेस्टिवल में संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक त्यौहारों को मनाने के साथ ही स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि के लिए जागरूकता उत्पन्न करना अपने आप में एक अनुकरणीय पहल है और इसके पीछे उद्देश्य है कि हम अपने त्यौहारों की परम्परा से अवगत हो और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सके। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि स्वच्छता में भोपाल को प्रथम स्थान पर लाना है। इसके लिए हम सभी मिलकर एक-दूसरे को प्रेरित करें और स्वच्छता की गतिविधियों से जुड़ें। इस असर पर उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी और आयोज की व्यवस्थाओं की सराहना भी की। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मकर संक्रांति की बधाई दी और काइट फेस्टिवल एवं उसके प्रतिभागियों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि भोपालीपन अपना बना रहे और इसी प्रकार हम सब आपस में सहयोग करते हुए अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाए। उन्होंने भोपाल की सुंदरता एवं यहां की परम्पराओं व पारम्परिक आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि भोपाल को मेरा सलाम। इस अवसर पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में इस प्रकार के आयोजनों की महती भूमिका होती है। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत 1969 पर कॉल कर फीडबैक देने, शौचालय का उपयोग करने एवं स्वच्छता संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु महुआ एप्प डाउनलोड करने का आव्हान भी किया। स्वच्छ भोपाल ऑन लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत शॉर्ट मूवी, जिंगल लेखन, पोस्टर निर्माण व स्ट्रीट प्ले की ‘‘स्वच्छ भोपाल’’ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संभागायुक्त कियावत, कलेक्टर लवानिया, निगम आयुक्त चौधरी, स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। ऑनलाइन प्रतियोगिता के शॉर्ट मूवी श्रेणी में कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बनाई गई मूवी में प्रथम स्थान अल्पना झा ने प्राप्त किया जबकि पूजा बारडे द्वितीय एवं कुलकृति चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। जिंगल लेखन में स्वच्छता परिवेश थीम पर जिंगल लिखने वाली आकांक्षा दुबे प्रथम, प्लास्टिक बेन पर जिंगल रचने वाले अंकित राजपूत एवं स्वच्छ परिवेश पर जिंगल लिखने वाले प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वच्छ परिवेश पर पोस्टर बनाने वाली आयुषी शर्मा प्रथम, प्लास्टिक बेन पर पोस्टर बनाने वाली अंशिका सिंह द्वितीय तथा वायु प्रदूषण पर पोस्टर निर्मित करने वाली रिया जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर प्ले करने वाले मांगीलाल शर्मा (रंग संचार ग्रुप) प्रथम रहे जबकि फोर बीन थीम पर प्ले करने वाली अर्पिता डोंगरे एवं उनकी टीम को द्वितीय तथा स्वच्छ भारत मिशन पर प्ले करने वाले नटराजन परफार्मिंग आट्र्स एण्ड वेलफेयर सोसायटी को तृतीय स्थान मिला। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in