किल किरोना अभियान : लाइनमैन और सफाई दरोगा की ड्यूटी लगाई

kill-kirona-campaign-duty-of-lineman-and-cleaning-officer
kill-kirona-campaign-duty-of-lineman-and-cleaning-officer

09/05/2021 गुना 9 मई (हि.स.) । किल कोरोना अभियान के तीसरे चरण में कोविड सहायता केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों से लोगों को उनके लक्षण के आधार पर दवा की किट और अगर जरूरी हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी देना है। इस काम के लिए केंद्रों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अलग-अलग नगरीय क्षेत्रों में तैनात अमले का स्वरूप भी अलग-अलग ही है। मसलन गुना में एक केंद्र पर तीन कर्मचारी होंगे, जिनमें से एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भी होगा। वहीं राघौगढ़ के केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों की जो सूची जारी की गई है, उसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा कोई भी कर्मचारी नहीं है। बहरहाल गुना में तैनात टीम में कम से कम स्वास्थ्य से नाता रखने वाले कर्मचारी तो हैं। भले ही में उनमें से एक पशुओं की स्वास्थ्य से संबंधित क्यों न हो? राघौगढ़ के कोविड सहायता केंद्र पर तो बिजली कंपनी के लाइनमैन, मेट (सफाई दरोगा), सफाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी आदि को जिम्मेदारी दी गई है। वहां तो एएनएम हैं ही नहीं। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ का भारी टोटा स्वास्थ्य विभाग में सामान्य स्थितियों के लिए ही पर्याप्त स्टाफ नहीं है। दूसरी ओर कोविड 19 टीकाकरण में भी बड़ी संख्या में मैदानी अमला लगा हुआ है। ऐसे में अन्य विभागों से स्टाफ लगाने के अलावा कोई दूसरा चारा भी नहीं है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रोगियों को निकट फीवर क्लीनिक में कोविड की जांच की सलाह दी जाएगी। यहां आने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार वाली दवाएं दी जाएगी। एसडीएम ने कहा - पशु चिकित्सा अधिकारी सिर्फ मदद करेंगे किल कोरोना अभियान के लिए जांच दल संबंधित एसडीएम द्वारा ही बनाए गए हैं। गुना की एसडीएम अंकिता जैन से जब हमने पूछा कि आखिर इस टीम में एवीएफओ का क्या काम है? इस पर उन्होंने कहा कि वह तो सिर्फ हेल्प के लिए हैं। एएनएम ही दवा आदि देंगी। उन्होंने कहा कि किल कोरोना में असल काम सर्वे का होगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in