khetia-became-the-first-city-in-the-state-to-get-100-vaccination
khetia-became-the-first-city-in-the-state-to-get-100-vaccination

प्रदेश में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर बना खेतिया

बड़वानी, 24 जून (हि.स.)। बड़वानी जिले के नगर परिषद खेतिया ने कोरोना से जारी संग्राम में मिशाल पेश की है। जिले और प्रदेश में सबसे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाला नगर होने का गौरव प्राप्त किया है। खेतिया की यह उपलब्धि इसलिये भी और महत्वपूर्ण है कि महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यह क्षेत्र कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधित प्रभावित हुआ था। क्योंकि यहां का व्यापार, लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने का क्रम सतत जारी रहता है। ऐसे में इस क्षेत्र के रहवासियों को कोरोना वायरस से बचाने का सबसे अच्छा रास्ता यही था कि यहां के शत-प्रतिशत पात्र रहवासियों का जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करा दिया जाए। यह कार्य यहां के नागरिकों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अमले, जनप्रतिनिधियों ने कर दिखाया है। खेतिया के रहवासियों को ज्ञात हुआ है कि उनका नगर 18+ के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में पहले स्थान पर रहा है, वैसे ही लोगों ने अपनी खुशी का ईजहार फटाखा फोड़कर किया। जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुये इसका श्रेय खेतिया नगर के रहवासियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है, जिन्होंने सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त कर जिले के मान को बढ़ाया है। उपलब्धि, आकड़ों की जुबानी खेतिया नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14,095 है। इसमें से 4086 ऐसे रहवासी हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है। इस प्रकार यहां पर 10,009 लोगों का वैक्सीनेशन होना था। बुधवार 23 जून तक यहां पर 10,136 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका था। घर-घर करवाये गये सर्वे के दौरान पाया गया कि खेतिया नगर में 18+ के 9532 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है। जबकि शेष 477 वे लोग हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना वैक्सीनेशन नहीं करा पाये हैं। सर्वे के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि 127 ऐसे लोगों ने भी यहां आकर अपना वैक्सीनेशन करवाया है जो महाराष्ट्र या जिले के अन्य क्षेत्र के रहवासी थे। तीन ग्राम पंचायते भी हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पंचायत जिले की तीन ग्राम पंचायतों -कुआ, कानसूल और तलवाड़ाबुजुर्ग में भी शत-प्रतिशत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्राम पंचायत तलवाड़ा बुजुर्ग में मतदाताओं की संख्या 3613 है। इसमें से 3126 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 487 लोग ऐसे हैं, जो या तो पलायन कर चुके हैं या मृत हो चुके हैं या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके हैं। जिनके कारण इनका वैक्सीनेशन नहीं होना है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुआ में मतदाताओं की संख्या 1822 है। इसमें से 1605 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 217 लोग ऐसे हैं, जो या तो पलायन कर चुके हैं या मृत हो चुके हैं या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके हैं। वहीं, ग्राम पंचायत कानसूल में मतदाताओं की संख्या 1931 है। इसमें से 1805 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है, शेष रहे 126 लोग ऐसे हैं, जो या तो पलायन कर चुके हैं या मृत हो चुके हैं या गर्भवती व पूर्व में कोविड प्रभावित हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in