khargone-17-vehicles-seized-in-transport-investigation-fined-more-than-12-thousand
khargone-17-vehicles-seized-in-transport-investigation-fined-more-than-12-thousand

खरगौन: परिवहन जांच में 17 वाहन किए जब्त, 12 हजार से अधिक वसूला जुर्माना

खरगौन, 19 फरवरी (हि.स.)। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में शुक्रवार को वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस, परमिट सहित अन्य दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बरखा गौड़ ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उप परिवहन अधिकारी सपना अनुराग जैन व इंदौर स्टॉफ योगेश श्रीवास्तव ने खरगोन पहुंचने वाले मार्ग खंडवा-सनावद रोड़ पर जांच की गई। जांच के दौरान गुजरने वाले वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा जैसे दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। जिन वाहनों के दस्तावेजों की कमी पाई गई, उन पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला गया। शुक्रवार को कुल 61 वाहनों में 5 वाहन ओव्हरलोड पाए गए। कार्यवाही के दौरान 17 वाहन जब्त किए गए तथा कुल 12 हजार रूपए समन षुल्क वसूला गया। परिवहन अधिकारी श्रीमती गौड़ ने बताया कि कार्यवाही के दौरान वर्मा ट्रेवल्स एमपी-12-पी-0142, प्रभात ट्रेवल्स एमपी-09-एफए-2707, गौर ट्रेवल्स एमपी-10-पी-0118 और जगदीश ट्रेवल्स एमपी-12-पी-0288 सहित कुल 17 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 2 लाख 76 हजार रुपये की सामग्री जब्त की वहीं, जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न गांवों में कार्यवाही करते हुए 2 लाख 76 हजार रुपये की सामग्री जब्त की। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के मार्गदर्शन में ग्राम सिलोटिया, पीपरी एवं सुरपाला में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के 8 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं 2700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। इसी प्रकार शुक्रवार को आबकारी दल द्वारा ग्राम पिपरखेड़, मोहनपुरा एवं बिस्टान में कार्यवाही की। यहां वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग स्थानों से 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 2250 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। दोनों स्थानों से जब्त की गई सामग्रियों की कुल कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in