khandwa-bloody-clash-between-two-parties-over-election-7-injured
khandwa-bloody-clash-between-two-parties-over-election-7-injured

खंडवा: चुनाव को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 घायल

खंडवा, 25 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के कहारवाड़ी में बुधवार रात चुनाव के संबंध में सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रेफर किया गया है। दोनों पक्ष मुस्लिम तेली समाज के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधावार रात करीब 9.30 बजे हाजी मजीद पिता रजाक खोकर, हाजी रसीद पिता रजाक खोकर व दूसरे पक्ष के सोहेल हाजी के बीच बातचीत हो रही थी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते तलवार, लोहे के पाइप व लट्ठ निकल आए। मारपीट में मजीद, रसीद व मोइनुद्दीन पिता मजीद खोकर के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोंट आई है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से हाजी सोहेल, अशफाक पिता आरिफ सीगड़, जुनेद सीगड़ व मुबारिक सीगड़ को सिर, मुंह व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को खदेड़ा। घायल अशफाक सीगड़ ने बताया कि निगम चुनाव को लेकर झगड़ा हुआ है। शौकत काका का परिवार मुझे चुनाव लड़ने नहीं देना चाहता है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शौकत काका के भतीजे रफीक पटेल ने कहा कि अशफाक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसे व उसके परिवार को लगता है कि शौकत के परिवार ने मेरी मुखबिरी की है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की जाती है। वहीं, सीएसपी ललित गठरे का कहना है कि चुनाव को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं। एक युवक को इंदौर रैफर किया है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट व घायलों के बयानों के बाद दोनों पक्षों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in