key-installation-done-in-the-sanctum-sanctorum-of-the-cantonment-temple-under-construction
key-installation-done-in-the-sanctum-sanctorum-of-the-cantonment-temple-under-construction

निर्माणाधीन कैन्ट पाषाण मंदिर के गर्भगृह में हुई चाबी स्थापना

गुना, 13 मार्च (हि.स.)। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कैन्ट के निर्माणाधीन पाषाण मंदिर की भव्य चाबी स्थापना कार्यक्रम शनिवार को शुभ मुर्हुत में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुनि प्रसाद सागर, उत्तम सागर, शैल सागर, पुराण सागर एवं निकलंक सागर के ससंघ सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन एवं सचिव जैनेन्द्र जैन झांझरी ने बताया कि कैंट स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर का नवनिर्माण बंशी पहाड़ राजस्थान के लाल पाषाण से चल रहा है। मुनिसंघ के सानिध्य में शनिवार को निर्माणाधीन कैन्ट मंदिरजी के गर्भगृह में चाबी स्थापना की गई। इस मौके पर दोपहर में मुनिसंघ का पैदल विहार चौधरी मोहगा स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से कैंट स्थित आदिनाथ मंदिर हुआ। यहां नितिन भैयाजी खुरई के र्निदेशन में चाबी रखने एवं अन्य धार्मिक क्रियाएं संपन्न हुईं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in