katni-34-country-kattas-67-cartridges-and-other-items-missing-in-the-district-court-store
katni-34-country-kattas-67-cartridges-and-other-items-missing-in-the-district-court-store

कटनीः जिला अदालत के मालखाने में 34 देशी कट्टे, 67 कारतूस समेत अन्य सामान गायब

कटनी, 24 फरवरी (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर स्थित मालखाने में रखे 34 देशी कट्टा, 67 कारतूस समेत रिवाल्वर, बारुद, सोने-चांदी के आभूषण और नकद रुपये के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मामले का खुलासा मालखाने का चार्ज बदलने के बाद हुआ। मालखाना प्रभारी द्वारा नए प्रभारी को मालखाना में रखे सामग्री का जो रिकार्ड दिया गया, उसके अनुसार उतनी सामग्री और नकद रुपये वहां पर नहीं थे। शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को पुराने मालखाना नाजिर सतीश मेहता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जिला न्यायालय के मालखाने के प्रभारी पहले सतीश मेहता थे, इस बीच प्रभार बदल गया और प्रदीप दीक्षित को प्रभारी बनाया गया। प्रदीप दीक्षित ने प्रभार लेने के बाद दस्तावेज में दर्ज रिकार्ड और मालखाने में भौतिक रुप से रखी सामग्री का मिलान किया तो काफी सामग्री कम मिली, जिसकी शिकायत मिलने के बाद सतीश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि मालखाने में लगभग 10 लाख 79 हजार 986 नकद नकद रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, करीब 21 ग्राम सोना है, लगभग 352 ग्राम चांदी, अंग्रेजी-देशी शराब लगभग 227 बोतल और 318 पाव, 34 देशी कट्टा, 4 रिवाल्वर, 1 किलो बारुद, 1 भरमार बंदूक, 67 नग जिंदा कारतूस नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले के आरोपित सहायक ग्रेड-2 सतीश मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए टीम का गठन भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश/ मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in