अवैध रेत उत्खनन और यूरिया की कालाबाज़ारी पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी
अवैध रेत उत्खनन और यूरिया की कालाबाज़ारी पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी

अवैध रेत उत्खनन और यूरिया की कालाबाज़ारी पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, आंदोलन की चेतावनी दी

भोपाल, 18 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और यूरिया की कालाबाजारी पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ पर सरकार पर रेता माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘ये क्या हो रहा है प्रदेश को? पूरे प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन का कार्य वापस ज़ोरों पर। प्रदेश की नदियों को छलनी करने का कार्य बेरोकटोक जारी। रेत माफिय़ाओ के हौसले बुलंदी पर। रोकने पर पुलिस अधिकारियों की पिटाई कर रहे है, अवैध वसूली के आरोप लगा रहे हैं, खुले आम धमका रहे हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के श्योपुर, डबरा में रेत माफिय़ाओं द्वारा अधिकारियों पर हमले की घटनाएँ आयी सामने। सरकार मुक़दर्शक बनकर मौन, रेत माफिय़ाओ को खुली छूट, कोई कार्यवाही नहीं, आखिर अवैध वसूली किसके हिस्से में जा रही है, रेत माफिय़ाओ को आखिर किसका मिल रहा संरक्षण ? वहीं एक अन्य ट्वीट कर कमलनाथ ने यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही यूरिया की कालाबाज़ारी का खेल शुरू। पूरे प्रदेश के कई जिलो में किसान परेशान। खऱीफ़ की फसल के लिये यूरिया और डीएपी की भारी कमी। सहकारी समितियों से मिलने वाला यूरिया बाज़ार से ग़ायब? यूरिया की जमकर कालाबाज़ारी हो रही है। मुँह माँगे दाम पर कालाबाज़ारी कर ज़रूरतमंद किसानों को यूरिया बेचा जा रहा है। सरकार किसानो की इस परेशानी से बेख़बर बनी हुई है। कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि खऱीफ़ की फसल को देखते हुए तत्काल किसानों को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जावे और इसकी कालाबाज़ारी पर तत्काल रोक लगाने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। अन्यथा कांग्रेस इस मामले में प्रदेश व्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in