कमलनाथ सरकार ने दिया जनता को धोखा, प्रदेश का किया बंटाढार: राकेश सिंह
कमलनाथ सरकार ने दिया जनता को धोखा, प्रदेश का किया बंटाढार: राकेश सिंह

कमलनाथ सरकार ने दिया जनता को धोखा, प्रदेश का किया बंटाढार: राकेश सिंह

भोपाल, 14 जुलाई (हि.स.)। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया। इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि सभी से छल किया। इस सरकार ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल में प्रदेश का बंटाढार कर दिया। यह बात मंगलवार को अनूपपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कही। वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश और पार्टी की विश्वसनीयता को बढ़ाया: राकेश सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राकेश सिंह रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल एक मजबूत ‘‘नया भारत’’ बनाने का खाका तैयार किया है, बल्कि देश के ‘‘सुनहरे भविष्य’’ के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी लिया है। मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल साहसिक और बड़े फैसले लेने के लिए और चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए जाना जायेगा। यह पहला अवसर है कि प्रधानमंत्री अग्रिम मोर्चे पर खुद गए और घायल सैनिकों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने प्रत्येक दिन, चौबीसों घंटे पूरी सजगता, संवेदनशीलता से काम किया और निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे सक्रिय कदम उठाना, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना और करतारपुर गलियारा खोले जाना, राम मंदिर निर्माण की बाधा दूर करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, तीन तलाक से मुक्ति हेतु कानून बनाना जैसे अपने कई निर्णयों के साथ भाजपा की वैचारिक प्रतिबद्धताओं को पूरा किया और हमारे देश के साथ-साथ हमारी पार्टी की विश्वसनीयता को जनता के बीच बढ़ाया है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज दिया है। कमलनाथ सरकार ने किया धोखा, भ्रष्टाचार और बंटाढार राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने तीन ही काम किए-पहला धोखा, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा कानून व्यवस्था का बंटाढार। रोजगार और 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश के युवाओं के साथ मजाक किया। इस सरकार के कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश में जैसी राजनैतिक अराजकता देखी गयी है, वैसी इतिहास में कभी नहीं देखी गयी। तबादला उद्योग ने पूरे सिस्टम की कमर तोडक़र रख दी थी। कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद की जिम्मेदारी संभालते ही पहले दिन से दिन-रात कार्य करते हुए कोरोना संकट से मुकाबले के लिए प्रत्येक जिले में सामान्य बेड, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड के साथ उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई। शिवराज सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण देने का निर्णय लिया। किसानों को फसल बीमा की राशि दी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना में प्रति हितग्राही 2000 रूपये की राशि किसानों के खातों में पहुँचाई गई। उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर प्रदेश के कदम इसी तरह बढ़ते रहें, इसके लिए शिवराज सरकार को मजबूती देना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in