kamal-nath-raised-questions-on-the-decision-to-store-double-the-liquor
kamal-nath-raised-questions-on-the-decision-to-store-double-the-liquor

कमलनाथ ने उठाए दोगुना मदिरा भंडारण के फैसले पर सवाल, कहा-शराबबंदी की बात सिर्फ जुमला

भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार के बार संचालकों को मदिरा के दोगुना भंडारण की छूट देने के फैसले पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी-नशाबंदी की बात सिर्फ जुमला बनकर रह गयी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि -‘शिवराज जी बाते भले नशाबंदी-शराबबंदी की खूब करें, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है? शिवराज जी की सरकार ने अब फैसला लिया है कि बार संचालक अब मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, प्रदेश में होटल अब बार के अलावा परिसर में भी शराब परोस सकेंगे...।’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि -‘रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे। शराबबंदी-नशाबंदी की बात सिर्फ जुमला बन कर रह गयी है। इन फैसलों से शिवराज सरकार का शराब प्रेम जगजाहिर हो रहा है? हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in