kamal-nath-raised-questions-on-lack-of-corona-vaccine-targeted-government
kamal-nath-raised-questions-on-lack-of-corona-vaccine-targeted-government

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कमलनाथ ने उठाया सवाल, सरकार पर साधा निशाना

भोपाल, 04 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती बरतने के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को भी तेज कर दिया गया है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन खत्म होने और कम होने के मामले भी सामने आ रहे हैंं। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा है। कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर प्रदेश की शिवराज सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि एक तरफ़ हर व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील और दूसरी तरफ़ मध्यप्रदेश के कई जिलों में वैक्सीन ही नहीं, लोग वापस लौट रहे? सीएम शिवराज पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों में कही ऑक्सिजन की आपूर्ति नहीं होने से मौत, कही ऑक्सिजन नहीं होने से मौत, कहीं कोरोना इलाज के लिये आवश्यक इंजेक्शनों की कमी, कहीं टेस्टिंग किट की कमी, कई जिलों में इलाज के लिये बेड ही नहीं, निजी अस्पतालों की लूट- खसोट जारी, इलाज की दर तय नहीं? पता नहीं सरकार व उसके मुखिया कोरोना नियंत्रण की रोज़ क्या समीक्षा कर रहे हैं? हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in