kamal-nath-lashed-out-at-cm-shivraj-said---the-state-will-not-forgive-your-irresponsible-act
kamal-nath-lashed-out-at-cm-shivraj-said---the-state-will-not-forgive-your-irresponsible-act

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज, कहा- प्रदेश आपका गैर जिम्मेदाराना कृत्य माफ़ नहीं करेगा

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मप्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शासन और प्रशासन कढ़े निर्णय ले रहा है। कोरोना संकट के बीच विपक्ष स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर आक्रामक हो गया है। मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है। कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कोरोना काल में चरमराई प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अस्पतालों में न बेड, न दवा, न इंजेक्शन, न ऑक्सीजन, मौतें जारी? अराजकता की स्थिति, जनता में भय व डर का माहौल? प्रदेश के सागर व खरगौन में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें, एक तरफ़ जनता तड़प रही, दूसरी तरफ़ लूट- खसोट जारी? सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बतायें कि उनकी मिंटो हॉल की 24 घंटे की नौटंकी से प्रदेश का क्या भला हुआ, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में क्या सुधार हुआ? आज अवसर है आवश्यक निर्णय लेने का, लोगों की जान बचाने का, लोगों की परेशानी दूर करने का, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का लेकिन हमेशा की तरह ही हमारे शिवराज जी अभी भी इस भीषण संकट काल में भी नौटंकी भरे आयोजन कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए है? कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी, ये प्रदेश आपके इस गैर जिम्मेदाराना कृत्य पर आपको कभी माफ़ नहीं करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in