पूर्व सीएम कमलनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

भोपाल, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने 21 साल पहले आग के ही दिन कारगिल की ऊंचा पहाडिय़ों पर दुश्मन देश के सैनिकों को खदेडक़र भारतीय तिरंगा लहराया था। कारगिल युद्ध में मिली जीत के उपलक्ष्य में देशभर में रविवार को कारगिल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि - ‘भारतीय सेना की यह शौर्यगाथा आज भी प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करती है। कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों की शहादत को शत-शत नमन।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in