kabaddi-competition-held-in-all-gram-panchayats-of-the-district
kabaddi-competition-held-in-all-gram-panchayats-of-the-district

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

रायसेन, 25 फरवरी (हि.स.)। कमिश्नर कविन्द्र कियावत की पहल पर परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी को सकारात्मक, रचनात्मक और सही दिशा में अग्रसर करने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरुवार को एक साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत सॉची, बेगमगंज, गैरतगंज, औबेदुल्लागंज, सिलवानी, उदयपुरा और बाड़ी की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 14 से 20 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत, कलस्टर, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर 25 फरवरी से 06 मार्च तक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित दल कलस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा। कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत विभाग द्वारा चिन्हित कलस्टर में 27 फरवरी को किया जाएगा। इसके पश्चात विकासखण्ड स्तर पर 1 मार्च से 3 मार्च के बीच में अंतर कलस्टर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 मार्च को जिला मुख्यालय रायसेन पर किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in