jyotiraditya-will-again-show-activism-in-his-old-parliamentary-constituency
jyotiraditya-will-again-show-activism-in-his-old-parliamentary-constituency

ज्योतिरादित्य अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में फिर दिखाएंगे सक्रियता

- 27 व 28 को शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र में दौरे पर सांसद सिंधिया - नगरीय निकाय चुनाव से पहले दौरा चर्चा का विषय बना शिवपुरी, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने संसदीय क्षेत्र यानि की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 27 व 28 फरवरी को आ रहे हैं। अपने पुराने संसदीय क्षेत्र में आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे को लेकर सिंधिया समर्थक नेताओं में भी जोश का माहौल है और नगरीय निकाय चुनाव से पहले सिंधिया के दौरे के कई राजनैतिक अर्थ भी निकाले जा रहे हैं। सिंधिया समर्थक और पूर्व सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस क्षेत्र से पुराना नाता है और वह इसी नाते अपने क्षेत्र में लोग से एक जनसेवक के नाते सतत संपर्क में रहते हैं। जनसेवक के नाते ही उनकी सक्रियता को देखना चाहिए। समर्थकों को आशा कि नगरीय चुनाव में मिलेगी तवज्जो- आने वाले समय में मप्र में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अधिकांश सिंधिया समर्थकों को आशा है कि आने वाले चुनाव में उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनुशंसा पर टिकट मिलेंगे। वैसे देखा जाए तो अभी हाल ही में सिंधिया समर्थक विधायक जो भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव जीते हैंं और उनमें से अधिकतर को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है, लेकिन भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में केवल एक सिंधिया समर्थक नेता को ही शामिल किया गया। ऐसे में अब नगरीय निकाय चुनाव में क्या होगा इस पर सबकी नजर लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in