jup-came-forward-to-save-village-from-corona-in-mp-volunteers-reached-villages
jup-came-forward-to-save-village-from-corona-in-mp-volunteers-reached-villages

मप्र में कोरोना से ग्राम बचाने आगे आया जअप, वालेंटियर्स पहुंचे गांवों में

भोपाल, 22 अप्रैल(हि.स.) । कोरोना महामारी से मध्य प्रदेश के शहरों का बुरा हाल है, जिसके बाद तेजी से गांवों की ओर शहरों से वापिस लोगों के पहुंचने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश के ग्राम भी कोरोना की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें जागरुक करने एवं आवश्यक जानकारी देकर कोरोना से बचाव के रास्ते बताने व मदद करने के लिए अब जन अभियान परिषद (जअप) के वालेंटियर्स सामने आए हैं। इस कोरोना महामारी में आमजनों को बचाने और उनकी हर संभव सहायता तथा राहत देने के लिए ये कोरोना वालेंटियर्स ने ग्रामीण अंचलों में अपनी कमान संभाल ली है। अकेले भोपाल जिले के प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्र में दो हजार से अधिक "युवा कोरोना वालेंटियर्स" लोगों को इस महामारी से बचाने और समझाईश का दायित्व निभा रहें हैं। वहीं इस कोरोना महामारी में वे अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस संबंधं में जनअभियान परिषद की भोपाल जिला कोऑर्डिनेटर कोकिला चतुर्वेदी ने बताया कि 'मैं कोरोना वालेंटियर्स' अभियान अन्तर्गत मप्र जन अभियान परिषद द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में कोरोना महामारी को लेकर जन जागरूकता का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। अब तक जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में 3200 से अधिक कोरोना वालेंटियरों ने अपना पंजीयन कराया है। ये कोरोना वॉलिंटियर्स नि:स्वार्थ सेवा भाव से ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए घर-घर जाकर ग्रामीणों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह कर रहें है और ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क भी वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वालेंटियर्स ग्रामीण अंचलों में पहुँचकर लाउड स्पीकर द्वारा कोरोना से बचने का जन संदेश दे रहें हैं। साथ ही दीवार लेखन के जरिए समझाईश भी दे रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स लोगों को संदेश दे रहें है कि घर से निकलते समय मास्क लगाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी पर ही खड़े रहें, शासन के निर्देशों का पालन करें, बे-वजह घर से बाहर न निकलें, रोज की जरूरतों को सीमित करें और अपने आसपास भीड़ वाली गतिविधियां नहीं होने दें। इसी प्रभाव यह है कि जिले के कई गांवों में 95 प्रतिशत तक वैक्सिनेशन हो चुका है। उनका कहना यह भी था कि इस महामारी के दौरान जिले में कोरोना वालेंटियर्स जन जागरूकता अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहें हैं इन वालेंटियरों में युवा वर्ग जोश और जज्बे से शहरी और ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को कोरोना महामारी के प्रति सजग और सचेत कर रहें है। शासन प्रशासन के साथ - साथ ये युवा वालेंटियर्स जनहित और लोकहित जैसे कार्यों को बेहद गंभीरता से कर रहें है। साथ ही उनका कहना था कि युवा वालेंटियर्स ग्रामीण अचंलों में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन का कार्य भी करा रहें हैं। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहें व्यक्तियों को आवश्यक चीजे उपलब्ध कराने के साथ - साथ उन्हें चिकित्सीय सलाह भी उपलब्ध करा रहें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in