jp-nadda-praised-cm-shivraj-targeted-rahul-gandhi
jp-nadda-praised-cm-shivraj-targeted-rahul-gandhi

जेपी नड्डा ने की सीएम शिवराज की तारीफ़, राहुल गांधी पर साधा निशाना

भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 15 साल और तीन कार्यकाल का लंबा शासन देखा है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को विकास की दिशा में ले जाने में काफी प्रगति हुई। एक समय ऐसा आया जब मध्य प्रदेश में एक और तस्वीर सामने आई। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का पतन इतना बड़ा है कि वे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए भूल गए कि उन्होंने देश की आलोचना करनी शुरू कर दी है. कमलनाथ ने बीते दिनों कहा था कि भारत महान नहीं, बदनाम है। यही कांग्रेस की मानसिकता है। मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर किया गया कार्य भी काबिले तारीफ है। जेपी नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के विकास के लिए पिछले एक साल में 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। देश में अगर किसी ने किसानों के लिए काम किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और शिवराज जी ने राज्य में सभी केंद्रीय योजनाओं को लागू किया। गेहूं खरीद के मामले में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पहले नंबर पर है। आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर है। हम वो लोग हैं जो समाज के साथ चलते हैं, समाज का दर्द हर लेते हैं। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरली धर राव, सुहास भगत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसमें भाग लिया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सदस्य ज्योति यार्डिया सिंधिया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय दिल्ली से बैठक में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in