joke-with-corona-cmho-calls-civil-surgeon-corona-positive-civil-surgeon-denies
joke-with-corona-cmho-calls-civil-surgeon-corona-positive-civil-surgeon-denies

कोरोना के साथ मजाक: सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को कोरोना पॉजिटिव बताया, सिविल सर्जन ने नकारा

कोरोना है या मजाक: सीएमएचओ ने सिविल सर्जन को कोरोना पॉजिटिव बताया, सिविल सर्जन ने नकारा देवेन्द्र ताम्रकार अशोकनगर,10 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। शनिवार को एक साथ 70 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 225 पार कर गया है। वहीं स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर ठोके जा रहे दावों ने यहां कोरोना महामारी को मजाक का रूप दे दिया है।सीएमएचओ का कहना है कि सिविल सर्जन डॉ. छारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि डॉ. छारी ने सीएमएचओ की बात को गलत बताया है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हिमांशु शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को जानकारी में बताया कि जिले में जो कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.एसएस छारी भी शामिल हैं। उन्हें कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जब इस संबंध में डॉ.छारी से पुष्टि करना चाही तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है और न मुझ में कोरोना के कोई लक्षण हैं, में पूरी तरह से स्वस्थ हूं। जब उनसे कहा गया कि आपके कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा ने की है, तो डॉ. छारी का कहना था कि डॉ.हिमांशु मुझे बदनाम कर रहे हैं। लोगों को सावधान रहना चाहिए। डॉ.छारी का यह भी कहना था कि डॉ.हिमांशु स्वयं पूर्व में पॉजीटिव हो चुके हैं। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा एक-दूसरे के संबंध में विरोधाभासी दावे करना कोरोना के गंभीर खतरे को मजाक बना रहा है। आखिर दोनों डॉक्टरों के दावों में सच्चाई क्या है क्या जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेगा। वहीं, इस विवाद से यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं अन्य कोरोना पॉजीटिव मरीजों के दावे भी तो भ्रमित करने वाले नहीं हैं? हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in