jhabua-collector-rohit-singh-became-corona-infected
jhabua-collector-rohit-singh-became-corona-infected

झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह हुए कोरोना संक्रमित

झाबुआ, 06 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला भी इसकी चपेट में है। यहां लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। यहां के कलेक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद वे अपने बंगले में होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। झाबुआ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि जिला कलेक्टर रोहित सिंह ने गत दिवस तबियत खराब होने पर कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे अपने बंगले में होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। बता दें कि झाबुआ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां प्रतिदिन 40 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल गया है। जिले के थांदला, पेटलावद और रानापुर क्षेत्र भी कोरोना प्रभावित हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in