शहर के बीआर गार्डन पर चली जेसीबी
शहर के बीआर गार्डन पर चली जेसीबी

शहर के बीआर गार्डन पर चली जेसीबी

मुरैना,18 जुलाई (हि.स.)। नाला नंबर एक के किनारे नैनागढ़ रोड़ पर बने बीआर गार्डन पर शनिवार को नगर निगम की जेसीबी मशीन चली। मशीन ने नाला किनारे बनी गार्डन की दीवार को गिरा दिया। हालांकि नगर निगम की यह कार्यवाही पक्षपातपूर्ण ज्यादा रही। क्योंकि गार्डन से पहले और बाद के किसी भी अतिक्रमण को नगर निगम ने नहीं हटाया है। नाला नंबर एक के किनारे बने बीआर गार्डन की ढाई सौ फुट लंबी दीवाल को शनिवार को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया। दीवार तोडऩे को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दरअसल शुक्ला होटल से लेकर माधौपुरा की पुलिया तक नाले किनारे दोनों ओर अतिक्रमण है। लेकिन नगर निगम प्रशासन इन अतिक्रमण को हटा नहीं पा रहा था। आज निगम के अधिकारी बीआर गार्डन पर पहुंचे और वहां मशीन ने गार्डन की दीवार को तोडऩा प्रारंभ कर दिया। हालांकि निगम अधिकारियों से इस बात को लेकर तीखी बहस भी हुई कि नाले से बिल्कुल सटकर बने मकानों को क्यों नहीं तोड़ा जा रहा। साथ ही गार्डन से पहले और बाद के अतिक्रमण को क्यों नहीं हटाया जा रहा। परंतु अधिकारी इन प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दे सके। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in