भारतीय जैन मिलन की विर्चुअल युवा जैन रेली रविवार को, देशभर से जुड़ें 50 हजार युवा
भारतीय जैन मिलन की विर्चुअल युवा जैन रेली रविवार को, देशभर से जुड़ें 50 हजार युवा

भारतीय जैन मिलन की विर्चुअल युवा जैन रेली रविवार को, देशभर से जुड़ें 50 हजार युवा

ग्वालियर, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जैन मिलन की विर्चुअल युवा जैन रेली का आयोजन रविवार, 19 जुलाई को दोपहर 3:00 से 4:30 के बीच किया जा रहा है। इस रैली मै सकल जैन समाज के पूरे देश विदेश के 18 से 38 वर्ष के युवक-युवती महिला पुरुष को सम्मिलित किया जा रहा है। जैन समाज के स्वर्णिम इतिहास में पहली बार एक साथ करीबन 50000 से अधिक युवाओं को जेनत्व का संदेश जैन विर्चुअल युवा जैन रैली के माध्यम से दिया जाएगा। व्यवस्था के दृष्टिकोण से भाग लेने वाले युवाओं को 250-250 के समूह करीबन 200 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया हैं। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली का संचालन अतिवीर अजय जैन सहारनपुर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कर रहे है। अतिवीर महेंद्र जैन एडवोकेट कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि सभी युवा 1966 लाइक और फॉलो कर इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब के माध्यम से ऑन लाइन से विर्चुअल युवा जैन रेली से जुड़ेगे। इसके अलावा अन्य जैन बंधु पारस चैनल, जिनवाणी चैनल पर जुड़ सकेंगे। जिसका सीधा प्रसारण 3:00 से 4:30 के बीच लाइव प्रचारण किया जाएगा। इस रैली को प्रमुख रूप से भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर सुरेशचंद जैन रितुराज मेरठ, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशाशन अतिवीर नरेशचंद जैन देहरादून, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अतिवीर राजकमल जैन बड़ोद उद्बोधन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in