जबेरा विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, रेंजर ने की हस्तक्षेप की मांग
जबेरा विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, रेंजर ने की हस्तक्षेप की मांग

जबेरा विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, रेंजर ने की हस्तक्षेप की मांग

विधायक धमेंन्द्र सिंह और रेंजर तिलक सिंह रजपुरिया का आरोप प्रत्यारोप दमोह, 10 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले जबेरा विधानसभा के भाजपा समर्थित विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के सर्रा वन परिक्षेत्र के रेंजर तिलक सिंह रजपुरिया को धमकी भरे अंदाज में समझा रहे हैं। वहीं कुछ ही देर बाद विधायक द्वारा स्वयं का एक वीडियो भी जारी कर दिया जिसमें उन्होने रेंजर पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाये। ज्ञात हो कि गत 11 जून 2020 को विधायक धर्मेंन्द्र सिंह द्वारा एक पत्र मुख्य वनसंरक्षक नौरादेही अभ्यारण को लिखते हुये उक्त रेंजर पर ग्रामवासियों को अर्नगल परेशान करने एवं अवैध वसूली के आरोप लगाते हुये स्थानांतरण की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार के ऑडियो को जारी करने के बाद रेंजर ने अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिख कर जान को खतरा एवं शासकीय कार्य में बाधा का आरोप विधायक धर्मेंन्द्र सिंह लोधी पर लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/डा.हंसा वैष्णव/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in