jabalpur-west-central-railway-tops-in-terms-of-speed-of-goods-trains
jabalpur-west-central-railway-tops-in-terms-of-speed-of-goods-trains

जबलपुर: मालगाड़ियों की रफ्तार के मामले में पश्चिम मध्य रेलवे टॉप पर

जबलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे देश में मालगाड़ियों की रफ्तार के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। यहां समाप्त वित्तीय वर्ष में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार 57.20 कि.मी. रही, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसका श्रेय रेल पटरियों एवं आधारभूत संरचनाओं के तेजी से विकास को दिया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में पश्चिम मध्य रेलवे में मालगाड़ियों की औसत गति 57.20 कि.मी. रही, जो गत वर्ष मार्च 2020 से 76.54 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2020 में माल गाड़ियों की औसत गति 32.40 कि.मी. रही थी। पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेल द्वारा मालगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए चरणबध्द तरीके से योजना बनाई गई थी। इसके जिसके अंतर्गत क्रू बदलने के स्थान का युक्तिकरण, अधिक लम्बी मालगाड़ियां का संचालन, ट्रैफिक ब्लॉक का अधिकतम उपयोग, टर्मिनल में देरी होने पर विश्लेषण, इंटरचेंज प्वाइंट पर डिटेंशन कम करना आदि उपाय किए गए हैं। इसके अलावा पटरियों का सुधार और रेल लाइनों के विद्युतीकरण पर भी खासा ध्यान दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in