jabalpur-smuggler-was-selling-turtle-by-running-a-ferry-arrested
jabalpur-smuggler-was-selling-turtle-by-running-a-ferry-arrested

जबलपुरः फेरी लगाकर कछुआ बेच रहा था तस्कर, गिरफ्तार

जबलपुर, 06 फरवरी(हि.स.)| बेलबाग थानांतर्गत फूटाताल में शनिवार को फेरी लगाकर कछुए बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास रखे थैले की तलाशी ली गई तो पांच देशी कछुए मिले, जो जीवित अवस्था में थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि फूटाताल कश्यप मोहल्ला निवासी श्यामलाल कश्यप (58) साइकल में झोला टांगकर क्षेत्र में घूमते हुए कछुए बेच रहा था। जब वह दुर्गा मंदिर फूटाताल के पास खड़ा होकर लोगों से कछुए बेचने के संबंध में चर्चा कर रहा था, इस दौरान पुलिस की चीता टीम पहुंच गई और श्यामलाल को पकड़कर उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें पांच कछुए मिले, जिनका वजन 10 किलो 400 ग्राम निकला। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि एक कछुआ लगभग एक से दो हजार रुप.े तक बिक जाता है। पुलिस ने वन्य प्राणी संरक्षण कानून के तहत श्यामलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिया है कि उक्त कछुए कहां से लाया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in