jabalpur-shiv-sena-state-president-arrested-for-deadly-attack-on-neighbor
jabalpur-shiv-sena-state-president-arrested-for-deadly-attack-on-neighbor

जबलपुर: पड़ोसी पर सब्बल से जानलेवा हमला करने वाला शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

जबलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। पड़ोसी पर भाइयों के साथ मिलकर सब्बल से जानलेवा हमला करने के मामले में जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। हमले में शामिल महावर के तीन भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श नगर निवासी ठाडेश्वर महावर, उनके भाइयों रंजीत, गुरुदयाल व अमित का पड़ोसी शुभम और सुरेश पारिख से मंगलवार शाम को विवाद हो गया था। आरोप है कि ठाडेश्वर परिवार दीवार में कील ठोंक रहा था। इसी बात को लेकर पारिख परिवार ने जब आपत्ति जताई तो दोनों परिवारों में विवाद हो गया। सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा के मुताबिक ठाडेश्वर महावर और उसके तीनों भाईयों ने मिलकर शुभम व सुरेश के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने फावड़ा व सब्बल से शुभम के सिर पर तीन जानलेवा प्रहार किए। वह मौके पर ही खून से लथपथ हालत में गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। परिवार के लोग शुभम को लेकर पहले एक निजी अस्पताल गए। वहां कोविड मरीजों के चलते दूसरे निजी अस्पताल ले गए। न्यूरो सर्जन ने बताया है कि शुभम के कपाल की हड्डी टूट गई है। हेड इंजुरी हुई है और क्लाटिंग हुई है। अभी शुभम को होश नहीं है। अगले 24 घंटे चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है। इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने सुरेश पारिख की शिकायत पर देर रात शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर, उसके भाई रंजीत व अमित के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने ठाडेश्वर महावर को देर रात एक बजे गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in