it-is-shameful-to-organize-the-meeting-of-the-state-working-committee-of-the-bjp-in-the-form-of-mahotsav-saluja
it-is-shameful-to-organize-the-meeting-of-the-state-working-committee-of-the-bjp-in-the-form-of-mahotsav-saluja

भाजपा की महोत्सव रुपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन शर्मनाकः सलूजा

भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हजारों लोगों की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। ऐसे में भाजपा द्वारा आज सेमी वर्चुअल तरीके से आयोजित कार्यसमिति की बैठक को भव्य तरीके से उत्सव-महोत्सव के रूप में मनाना भाजपा की सोच और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहा है? सलूजा ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि भाजपा चाहती तो यह बैठक साधारण तरीके से भी कर सकती थी लेकिन उत्सव -महोत्सव -आयोजन -अभियान में माहिर भाजपा इस कार्यसमिति की बैठक को भी एक इवेंट के रूप में भव्य तरीक़े से आयोजित कर रही है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया है, होर्डिंग-पोस्टर-झंडे-बैनर से पाट दिया गया गया हैं, इस बैठक के नाम पर उत्सव-महोत्सव मनाया जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी कोरोना की दूसरे लहर के समय भाजपा प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनाव में लगी रही उसकी इसी लापरवाही का खामियाजा प्रदेश की जनता ने भुगता? प्रदेश में इलाज-अस्पताल-ऑक्सीजन-इंजेक्शन-वेंटीलेटर के अभाव में हजारों लोगों की मौत हुई और अभी भी भाजपा उत्सव-महोत्सव से बाज नहीं आ रही है, अभी भी वो चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है,उसने वापस चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है? प्रदेश की जनता से भाजपा को कोई लेना देना नहीं है? कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि भाजपा को प्रदेश की जनता की चिंता होती तो भाजपा संगठन को आज कार्यसमिति की बैठक में सबसे पहले अपनी ही शिवराज सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाना था कि उसकी लापरवाही, नाकारा पन व निकम्मेपन के कारण प्रदेश में कोरना की दूसरी लहर में इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन-इंजेक्शन-वेंटिलेटर के अभाव में हजारों लोगों की मौत हुई, सरकार ने तमाम चेतावनियो के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की कोई तैयारियाँ नहीं की लेकिन भाजपा तो इस नाकारापन, लापरवाही का भी उत्सव मना रही है? "शिवराज है तो विश्वास है "नारे लिखे हार्डिंग भाजपा कार्यालय पर लगाए गए हैं, इससे समझा जा सकता है कि भाजपा को प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं? उसे प्रदेश में शिवराज सरकार की लापरवाही से हुई हजारों लोगों की मौत की कोई परवाह नहीं, उसे तो सिर्फ अपने उत्सव-महोत्सव-जश्न की चिंता है, उसे तो सिर्फ चुनावों की चिंता है और वह अभी भी उसकी तैयारियों में लग गयी है? हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in