it-is-sanatan-dharma-from-saints-who-always-make-us-know-the-truth---dinesh-rai
it-is-sanatan-dharma-from-saints-who-always-make-us-know-the-truth---dinesh-rai

संतो से ही सनातन धर्म है, जो हमे हमेशा सत्य का ज्ञान कराते है -दिनेश राय

संतो से ही सनातन धर्म है, जो हमे हमेशा सत्य का ज्ञान कराते हैं: दिनेश राय सिवनी, 16 फरवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मानेगांव स्थित गोंसाई बाबा मंदिर बबरिया तालाब के समीप आगामी माह मे होने जा रहे 108 कुण्डीय श्री महारुद्र यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन कार्यक्रम के पूर्व धर्मध्वजा की स्थापना हेतु आयोजित कार्यक्रम मे मंगलवार की दोपहर को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश राय सम्मलित हुए। उन्होंने 1008 श्री लखनुपरी महाराज व सत्यनारायण महाराज श्री का आर्शीवाद लिया और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। विधायक के मीडिया प्रभारी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि महन्त महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लखनपुरी महाराज के सानिध्य व श्री महारुद्र सामाजिक लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित धर्मध्वजा कार्यक्रम मे मंगलवार की दोपहर सिवनी विधायक दिनेश राय पहुंचे जहां उन्होनें श्री श्री 1008 लखनपुरी महाराज व सत्यनारायण महाराज के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौराने विधायक ने मंचीय कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि संतों से ही सनातन धर्म है, जो हमे हमेशा सत्य का ज्ञान कराते हैं। हमारे पूज्यनीय संतजनों ने ही धर्म की सूक्ष्म व्याख्या कर हमें महत्वपूर्ण ज्ञान दिया है। संतजनों के आशीर्वाद से ही हमारा जीवन सफल होता है। संतजन हमारे मार्गदर्शक और आदरणीय हैं। मैं इन्हें हृदय से नमन करता हूँ । कार्यक्रम के अंत में विधायक राय सहित उपस्थित श्रद्धालुगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेकों धर्म प्रेमी बंधुओ की गरिमामय उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in