it-is-necessary-to-learn-skills-like-sewing-embroidery-for-self-employment-mla-fundelal-singh
it-is-necessary-to-learn-skills-like-sewing-embroidery-for-self-employment-mla-fundelal-singh

स्वरोजगार के लिए सिलाई कढ़ाई जैसे कौशल को सीखना जरुरीः विधायक फुन्देलाल सिंह

अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा के साथ कौशल का होना जरूरी है। बहनों, बेटियों को स्वरोजगार के लिए सिलाई कढ़ाई जैसे कौशल को सीखना जरुरी है। यह बात पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने गुरुवार को श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम पोड़की द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने विद्यापीठ के संचालक डॉ. प्रवीण सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का सराहना की। दरअसल, विगत कई वर्षों से बंद पड़े कौशल विकास केंद्र के निर्माण को पूरा करने के निर्देश विधायक ने दिये थे, जिसके बाद भवन निर्माण पूर्ण हुआ। कौशल विकास केंद्र में आसपास के गांव में महिलाओं तथा बालिकाओं को सिलाई कढ़ाई हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सेवाश्रम में विद्यालय भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख तथा कस्तूरबा गांधी पुस्तकालय के उन्नयन एवं पुस्तकों की संख्या बढ़ाने 20 हजार देने की घोषणा की। इस दौरान विद्यालय द्वारा उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित किताब भेंट किया। तथा ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान सेवा आश्रम के सचिव डॉ प्रवीण सरकार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सरपंच विद्यावती मरावी, पूर्व सरपंच बिरजू सिंह सोनवानी,अरुण नायक सहित ग्रामीण व छात्राएं उपस्थित रही। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in