isolation-centers-should-be-opened-soon-at-panchayat-level-for-corona-infection-failing-in-rural-areas---shri-rathore
isolation-centers-should-be-opened-soon-at-panchayat-level-for-corona-infection-failing-in-rural-areas---shri-rathore

ग्रामीण इलाकों में फेल रहे कोरोना संक्रमण के लिए पंचायत स्तर पर आईसोलेशन सेंटर शीघ्र खोले जाएं-श्री राठौड़

रतलाम,29 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौड़ एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ने जिला कलेक्टर गोपालचंद डांड को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना बीमारी के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान मे रखते हुए मरीजों के शीघ्र प्राथमिक ईलाज के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर जाँच कर पंचायत स्तर पर ही आइसोलेशन सेंटर शीघ्र खोले जाए ताकि ग्रामीण इलाकों के मरीज आसानी से वहां अपना प्राथमिक उपचार करवाकर बढ़ते संक्रमण की रोकथाम कर सके। श्री राठौड़ ने कहा कि साथ ही गांव स्तर पर घर- घर थर्मल स्किनर, ऑक्सिमीटर आदि से प्रारंभिक जांच की जाये, ताकि शीघ्र उनका उपचार समय पर हो सकें और गम्भीर मरीजों का ईलाज जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर पर समय से पूर्व हो सकें। श्री राठौड़ ने कहा कि सबसे पहले आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल करना ही हम सभी का दायित्व है और ऐसे संकट के समय हम सभी सहयोग लेकर बिना राजनीतिक पूर्व विधायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंडी अध्यक्ष, वर्तमान जनप्रतिनिधि सभी के सहयोग से सामूहिक भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। श्री राठौड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों के त्रि- स्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, सहकारिता संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्राथमिक उपचार सहित कोविड टिका लगवाने के लिए आमजनों को प्रेरित और जागरूक करने मे सहयोग करे ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आये। सभी के सामुहिक प्रयासों और जागरूकता से ही इस बीमारी पर शीघ्र रोक लगा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in