instructions-for-strict-action-against-black-marketing-people
instructions-for-strict-action-against-black-marketing-people

कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश

सिवनी,14 जून(हि.स.)। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सतत रूप से खाद- बीज दुकानों के निरीक्षण करते हुए अमानक स्तर के बीज विक्रय करने वाले तथा कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए उत्पादक कृषकों के पंजीयन की भी समीक्षा की और अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा फसल सत्यापन की गति में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने खरीफ बुआई के मद्देनजर जिले में उपलब्ध खाद-बीज की समीक्षा करते हुए वर्तमान आवश्यकता व आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कोरोना काल में गरीब वर्गों को राहत प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे निरूशुल्क राशन वितरण की भी समीक्षा की साथ ही पात्र परिवारों को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी कर पात्रतानुसार राशन वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के मद्देनजर सभी सड़क निर्माण विभागों को अपनी सड़कों का निरीक्षण कर अधिक बारिश में डूब संभावित पुल-पुलियाओं में जरूरी संकेतक लगाने के साथ ही बेरीकेटिंग की व्यवस्था तथा कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के मद्देनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी दवाईयां की उपलब्धता के साथ ही एंटी स्नैक वेलम दवाईयों की उपलब्धता सुनश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। कोरोनाकाल में प्रभावित हुए शासकीय कर्मी एवं बच्चों के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा योजना, मुख्यमंत्री विशेष अनुग्रह योजना तथा बाल कल्याण योजना की भी समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं सभी विभाग प्रमुखों को प्रभावित हुए कर्मचारियों के प्रकरण आर्थिक सहायता हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ऐसे बालक-बालिका जिनके माता-पिता दोनो की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है उसकी जानकारी महिला एवं बालविकास विभाग को उपलब्ध कराऐं, ताकि संबंधित बच्चों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in