innovative-initiative-of-minister-gopal-bhargava-facilities-for-competitive-examinations-being-given-in-a-campus
innovative-initiative-of-minister-gopal-bhargava-facilities-for-competitive-examinations-being-given-in-a-campus

मंत्री गोपाल भार्गव की अभिनव पहल, एक परिसर में दी जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुविधाएं

एक हजार से अधिक युवक-युवती ले रहे हैं निशुल्क प्रशिक्षण सागर, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अभिनव योजना चलाकर रहली विधानसभा के युवक-युवतियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक ही परिसर में विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण शाला में तैयार कराकर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जिससे रहली विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उत्साह है। वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मेहनत और लगन के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव बताते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए समस्त प्रकार के प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार पुलिस विभाग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने स्विमिंग पूल, जिम,व्यायामशाला को तैयार कराकर युवक-युवतियों को समर्पित की है। उन्होंने बताया कि कार्यों की व्यस्तता के चलते समस्त कार्यों का संचालन अभिषेक भार्गव द्वारा संचालित किया जाता है और आवश्यकता पडऩे पर अभिषेक भार्गव द्वारा प्रदेश एवं देश के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। उनके द्वारा बनवाए गए स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिसमें सभी तैरना सीख सकते हैं। गोपालजी परिसर में एक इंडोर स्टेडियम भी तैयार कराया गया है। मंत्री गोपाल भार्गव बताते हैं कि गोपालजी परिसर में आउटडोर स्टेडियम भी तैयार कराया गया है, जिसमें स्थानीय स्तर से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि आउटडोर स्टेडियम में पुलिस की तैयारी कर रहे युवक युवतियों के लिए भी विशेषज्ञ द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। जिससे पुलिस विभाग में जाने हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाती है। मंत्री भार्गव ने बताया कि इसके अलावा सर्व सुविधा युक्त साढ़े सात सौ सीटर की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया गया है। ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं मैं सफल होने के लिए कोटिल्य अकादमी के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। इस कोचिंग में रहली विधानसभा क्षेत्र के लगभग 12 छात्र-छात्राएं निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही जिम भी है जिसमें एक्सपर्ट फिटनेस के लिए युवाओं को टिप्स देते हैं और उन्हें सिखाते है। जिम 2969 वर्ग मीटर में फैला है। मंत्री भार्गव द्वारा यहां बिलियड्स खेलने की भी व्यवस्था की गई है। गोपाल भार्गव द्वारा बनवाए गए खेल प्रशिक्षण शाला में खेलों के साथ शतरंज, सांप सीढ़ी, कैरम आदि गेम्स भी होते हैं, डांस क्लास भी तैयार की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in