information-was-about-weapons-police-got-vegetable
information-was-about-weapons-police-got-vegetable

सूचना हथियार की थी, पुलिस को मिली सब्जी

उज्जैन, 22 मई (हि.स.)। शनिवार सुबह सब्जी मंडी में आई कार के अंदर हथियार रखे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मंडी पहुंची और कार को थाने ले आई, लेकिन कार में सब्जी भरी होना सामने आया है। चिमनगंज थाने के एस आई रविंद्र कटारे ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 09 सीए 4912 में हथियार रखे हुए हैं और सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति को मारने के लिए कुछ लोग आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस की एक टीम सब्जी मंडी पहुंची और उक्त नंबर की कार को थाने लेकर आ गई जिसमें उत्सव सोलंकी निवासी प्रेम रतन एवेन्यू सवार था, जो सब्जी का व्यवसाई है। पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें सब्जियां रखी होना सामने आया। कार में डंडा जरूर रखा था जो हथियार नहीं था। पुलिस ने चालक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया है। झूठी सूचना देने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in